top of page
Writer's pictureRai Shumari

यहां पत्थरों के बीच दिखा एलियन का चेहरा ! वैज्ञानिक हैरान

क्या इस पृथ्वी से भी बाहर जिंदगी है, क्या कोई ग्रह ऐसा है जहां पर जिंदगी सांसे ले रही हो। अक्सर ऐसे सवालों के जवाबों में एलियन का जिक्र जरूर होता है। अब एक ऐसी ही चौंकाने वाली रिसर्च सामने आई है जिसमें जिक्र इस बात का है कि मंगल ग्रह पर एलियन की मौजूदगी दिखाई दी है। वो भी कई हजारों साल पुराने यानि बूढ़े एलियन की। पढ़िए, पूरी रिपोर्ट


दुनिया में कई मुद्दे ऐसे हैं जिनको लेकर बहस कभी खत्म नहीं होती, जिनमें एक मुद्दा एलियंस का भी है. इन्हें लेकर कई ग्रहों पर खोज भी की जाती रही है. लेकिन सालों से चल रही खोज के बावजूद अभी तक वैज्ञानिक इसके निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकि, अभी तक जो खोज हुई है उसके आधार पर मंगल ग्रह पर जिंदगी नजर आ रही हैं. लेकिन अब इन सब के बीच ताइवान के एक वैज्ञानिक हैं जिन्हें मंगल ग्रह पर एलियन का चेहरा नजर आया है.


चट्टान पर दिखा एलियन का चेहरा !

ताइवान के इस वैज्ञानिक का नाम स्कॉट है, जिन्होंने दावा किया है कि उन्हें मंगल ग्रह की चट्टान पर एलियन का चेहरा नजर आया. ये चेहरा बिल्कुल वैसा है जैसा माउंट रशमोर की पहाड़ियों पर अमेरिका के राष्ट्रपतियों के बने चेहरे, जो लगभग इंसान की तरह ही दिखाई देता है. स्कॉट के इस आंखों देखी के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ग्रह पर जिंदगी है.


मंगल ग्रह पर हजारों से मौजूद है जिंदगी !

स्कॉट की बात पर जाएं तो उनकी रिसर्च कहती है कि पहाड़ पर बना ये चेहरा 10 हजार साल पुराना हो सकता है. जिस तरह से अमरीका के माउंट रशमोर (Mount Rushmore) में राष्ट्रपतियों के चेहरे बनाए गए हैं ठीक उसी तरह से मंगल की सतह पर मौजूद इन पहाड़ों पर भी नक्काशी की गई है। इस आकृति के टेक्स्चर के हिसाब से इसके करीब 10 हजार साल पुराना होने का अनुमान लगाया गया है। अगर यह नक्काशी वाली बात सच साबित होती है तो ये भी बिलकुल साफ हो जाएगा की मंगल ग्रह पर भी हजारों साल से जिंदगी है।


जब आसमान में एलियन देख मार दी थी गोली

एलियन्स की खबरों और उनसे जुड़ी घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोग ये बात अच्छे से जानते होंगे कि बीते कुछ सालों से एलियंस से जुड़ी घटनाएं दुनिया के कई हिस्सों में घटी हैं, यहां तक कि अमेरिका के कई सैन्य अधिकारी भी दावा करते हैं कि उन्होंने अपने कैम्प पर कई बार यूएफओ देखे हैं। यह बात भी जब तब सामने आती रही है कि अमरीका एलियंस से जुड़ी जानकारी रखता है और इसे वो दुनिया से छिपाता आ रहा है । हाल ही में यूएस के मिडल ईस्ट में पड़ने वाले केंटकी (Kentucky) राज्य के एक शख्स ने आसमान में एलियन दिखने का दावा किया था और उसने ये भी बताया था कि उस चीज़ पर उसने हवा में गोली भी चलाई थी।

コメント


コメント機能がオフになっています。
bottom of page