एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ के सवाल पर मोदी सरकार के रुख पर अब तक विपक्ष मुखर होकर विरोध करता था तो वहीं अब भाजपा के ही सांसद घुसपैठ को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और ट्वीट कर पब्लिकली सवाल पूछ रहे हैं.
मोदी सरकार, एलएसी पर चीनी सेना की घुसपैठ होने की बात का हर बार खंडन करती है। इस बात पर जहां विपक्ष सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाता रहा है तो वहीं अब खुद भाजपा के ही सांसद ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की। भारत चीन सीमा विवाद को लेकर स्वामी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सवाल किया कि "क्या सच में भारतीय सीमा में कोई नहीं आया ?". दरअसल सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक न्यूज़ पर अपनी रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया और लिखा, “सचमुच में? भारतीयों को आश्वासन दिया कि कोई नहीं आया था, तो क्या यह सिर्फ मीडिया की कल्पना है?”.यहां यह गौर करने वाली बात है कि भाजपा सांसद ने जिस खबर को मद्देनज़र रखते हुए ये ट्वीट किया उस खबर में लिखा था कि पिछले साल लद्दाख सेक्टर में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत के साथ बने गतिरोध के बाद अरुणाचल प्रदेश में विवादित सीमा के संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी है।
गौरतलब है कि सरकार इस बात से हर बार इंकार करती रही है कि एलएसी पर चीनी घुसपैठ हुई है जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स और सैटेलाइट इमेजिस घुसपैठ की बातों की तस्दीक करती हैं।
स्वामी ने पहले भी उठाए हैं सवाल
बहरहाल सांसद सुब्रम्ण्यम स्वामी भाजपा के अंदर इकलौते ऐसे सांसद है जो मोदी सरकार की कई मुद्दों को लेकर मुखालफत करते रहे हैं। बात अगर भारत चीन सीमा विवाद की करें तो इसी मुद्दे पर जब चीन ने अपनी सुरक्षा के लिए कानून (सीमा सुरक्षा को खतरा होने, सैन्य टकराव या युद्ध के हालात में चीन अपनी सीमाएं बंद कर सकता है। इस कानून में जो इलाके सीमा से जुड़े होंगे उनमें ‘निर्माण कार्यों’को और बेहतर किया जाएगा) बनाया था तब भी मोदी सरकार पर स्वामी ने हमला बोलते हुए कहा था कि ‘लद्दाख और अरुणाचल की जमीन मोदी सरकार चुपचाप चीन के हाथों खोती जा रही है। इसके अलावा चीन के कारण कई पड़ोसी देशों से भी भारत की दोस्ती कमजोर पड़ गई। जल्द ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी कश्मीर में आतंकी युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। यह सब मास्टरस्ट्रोक नहीं कहा जा सकता।’ उन्होंने लिखा था, ‘आप नेहरू को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। बीजेपी को वोट इसलिए दिया गया था कि वो इस गलती को सुधारें न कि इस मुद्दे को और खराब कर दें।’ साफ है कि चीन के मुद्दे पर विपक्ष के बाद भाजपा सांसद द्वारा सरकार पर सवाल खड़े करने से सरकार को जवाब देना और मुश्किल हो जाएगा।
Comments