शनिवार को दिल्ली के सीएम ने ऐलान किया कि एक हफ्ते तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार का फैसला सोमवार यानी 15 नवंबर से प्रभावी होगा.
प्रदूषण के संकट से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कई बड़े फैसले लिए. सीएम ने जो घोषणाएं की उनमें एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करना, निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध और सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करना, शामिल हैं।
एक आपात बैठक के बाद संवाददाताओं से मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का प्रस्ताव भी उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल उपाय के लिए कहा था
दरअसल उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को एनसीआर में वायु प्रदूषण में इज़ाफे को एक ‘‘आपातकालीन’’ स्थिति बताया था और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार से तत्काल उपाय करने के लिए कहा और गाड़ियों पर रोक, लॉकडाउन लगाने जैसे कदम सुझाए।
सरकारी कर्मचारी 'वर्क फ्रॉम होम' करेंगे
वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। साथ ही आदेश दिया कि सरकारी कार्यालयों के संबंध में ‘वर्क फ्रॉम होम’ लागू किया जाएगा और निजी कार्यालयों के लिए अलग से एडवायज़री जारी की जायेगी।
दिल्ली में 14 से 17 नवंबर तक निर्माण गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बढ़ते प्रदूषण के स्तर के पीछे पराली जलाने को जिम्मेदार माना.
Comments