top of page
Writer's pictureBhuvan Sharma

उत्तराखंड : बर्फ की मोटी चादर के नीचे दबे मिले 5 ट्रैकर्स, एक अब भी लापता

बागेश्वर: चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर, ये तस्वीरें है उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सुन्दरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र की. ये नज़ारा मन को मोह लेने वाला है. किसका मन नहीं करेगा ऐसी जगह पर आने का और अगर ट्रैकर्स हों तो फिर भला ये जगह उनकी नजरों से कैसे बच सकती है. बंगाल के उन 6 ट्रैकर्स ने भी इसी जगह को चुना था लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनकी जिंदगी की आखिरी चढ़ाई साबित होगी. बीते दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी इन ट्रैकर्स का काल बनकर सामने आई. अपने मजबूत इरादें लेकर जिन बर्फीले रास्तों से गुजरते हुए पहाड़ पार कर रहे थे उन्ही बर्फ की मोटी चादर में दब कर इन लोगों ने आखिरी सांसे ली. एसडीआरएफ की टीम बीते 4 दिन से खोजबीन में जुटी हुई है और 4 दिन बाद जाकर टीम को 6 में से 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं. दरअसल भारी बारिश और बर्फबारी के कारण सुंदरढूंगा ग्लेशियर में गये 6 लोग देवीकुण्ड में लापता हो गये थे. लापता लोगो की खोजबीन और रेस्क्यू कार्य के लिये एसडीआरएफ की टीम और अन्य टीम ने कई दिनो तक अभियान चलाया। शवों को सेना के 2 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से हेलीपैड केदारेश्वर मैदान कपकोट में उतारा गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में पाचों व्यक्तियों की शिनाख्त उनके परिजनों ने की।

एसडीआरएफ की टीम और वो तमाम टीमें इतने खराब मौसम में कई फीट तक जमी बर्फ के बीच अपनी जान को जोखिम में डालकर जो रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं वो काबिल ए तारीफ है.

हमारी आपसे यही अपील है कि अगर आपको ट्रैकिंग का शौक है तो आप जरूर आएं लेकिन मौसम के मिज़ाज को ध्यान में रखते हुए और पूरी सतर्कता के साथ।



Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page