top of page
Writer's pictureBhuvan Sharma

लाइव मैच में घुटनों पर बैठ गए दीपक चाहर, गर्लफ्रेंड ने कहा- हां, कूल अंदाज में की सगाई

दीपक चाहर ने आज ऑफ फील्ड किया शानदार प्रदर्शन, गर्लफ्रेंड को लाइव कैमरों के बीच किया प्रोपोज़। सभी लोग हुए हैरान।

इश्क जब परवान चढता है तो वो दिन, वक्त और जगह नहीं देखता। कुछ ऐसा ही आज चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने लाइव मैच के दौरान किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। दरअसल दीपक चाहर ने मैच खत्म होने के तुरंत बाद दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज़ किया , जैसे ही उनकी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) ने हां में जवाब दिया, तभी एक अंगूठी दीपक ने जया को पहना दी और खास बात तो ये रही की अपने लिए भी एक अंगूठी दीपक साथ लेकर आए थे जो उन्होनें जया भारद्वाज को दी जो जया ने उन्हें पहनाई।

आस पास खड़े लोग तालियां बजाने लगे। अमूमन मैदान की ओर होने वाले कैमरे भी घूमकर दीपक चाहर और जया भारद्वाज की लाइव Engagement की तरफ फोकस करने लगे। इस दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने भी उन्हें मुबारकबाद दी। आपको बता दें कि आइपीएल 2021 का ये 53वां मुकाबला था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों बेशक 6 विकेट से हार मिली हो, भले ही दीपक चाहर का इस मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, उन्होनें 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकट लिया लेकिन फिर भी ये मैच दीपक चाहर के लिए सबसे यादगार मैच बन गया।

उधर सगाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में धोनी की पत्नी साक्षी और उनकी बेटी जीवा भी नज़र आ रही हैं और इस तरह कूल अंदाज में की गई ये सगाई, खबरों की सुर्खियां में आ गई। लाइव मैच में सगाई का ये सीन देखकर मिर्जा ग़ालिब का वो शेर याद आ गया जिसमें वो कहते हैं, "इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब', कि लगाए न लगे और बुझाए न बने" वीडियो 👇🏻https://www.instagram.com/p/CUuthsjIPx_/?utm_medium=copy_link


Comments


bottom of page