top of page
Writer's pictureChandra Prakash

क्या WhatsAppके इन नए फीचर्स को जानते हैं आप? इस्तेमाल करते ही बदल जाएगी दुनिया


 

अपने मोबाइल फोन में जरुर आप वॉट्सऐप को बहुत पहले से इस्तेमाल कर रहे होंगे मगर अब यह ऐप पहले से कही ज्यादा एडवांस हो चुका है और हाल ही में ऐसे बहुत सारें नयें फीचर्स जोड़े गए हैं जिसको जाननें के बाद बेशक आपकी जिंदगी बदल जाएगी और जरुरत पड़ने पर इस ऐप का एकदम सही इस्तेमाल कर पाएंगे. तो जानिए ऐसे 5 नये दमदार फीचर्स के बारें मे।

 



भारत में वॉट्सऐप (WhatsApp) यूज करने वालों की संख्या 7 करोड़ से भी ज्यादा है. इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्दाजा इसी ऐप का इस्तेमाल होता है. बेशक आप भी प्राइमरी मैसेंजर प्लेटफॉर्म के तौर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करते ही होंगे इसलिये आपको इसके नये फीचर्स के बारे में जानना बेहद जरुरी है, ताकि आप इसका रोजमर्रा की जिंदगी में बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर पाएं तो फिर चलिए विस्तार से जानते हैं इसके नये फीचर्स और अपडेट के बारे में...


1. वॉट्सऐप व्यू वन्स (View Once) - व्हाट्सएप ने पिछले महीने इस नए फीचर को जारी किया है जिसकी मदद से फोटो या कोई वीडियो भेजने पर एक बार देखने के बाद डिलीट हो जाएगी. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, कोई भी चैट बॉक्स को ओपेन कर एक वीडियो या फोटो सिलेक्ट करें जिसके बाद नीचे चैट बॉक्स में दाहिने तरफ एक (1) लिखा नजर आएगा उस पर क्लिक करते ही फोटो व्यू वन्स (VIEW ONCE) मोड में सेट हो जाएगा. इसके बाद फोटो को सेंड कर सकते हैं. ऐसा करने पर जब भी रिसीवर एक बार उस फोटो या वीडियो को देखेगा वह फाइल अपने आप डिलीट हो जाएगी. इस फीचर को यूज करना बेहत ही आसान है सिर्फ आपको VIEW ONCE आइकॉन पर क्लिक करना है और फाइल को सेंड कर देना है. यह फीचर बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.


2. वॉट्सऐप पेमेंट (Whatsapp Payment) - वॉट्सऐप (Whatsapp) ने हाल ही में एक और नए फीचर्स को जोड़ा है जो विशेष तौर पर इंडियन यूजर्स के लिए बनाया गया है. इस नए फीचर के माध्यम से वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट भी कर सकेंगे जोकि बहुत ही आसान है.


वॉट्सऐप में चैट बॉक्स के अंदर दाहिने तरफ भारतीय रूपीस सिंबल (₹) और उसके बगल में कैमरा आइकॉन का इस्तेमाल करके किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते हैं. रुपीस सिंबल को यूपीआई (Unified Payments Interface) से लिंक करना होगा और उसके बगल में कैमरे आइकॉन से किसी भी क्यूआर कोड (QR CODE) को स्कैन कर सकते हैं.


3. वॉट्सऐप फोटो अपलोड क्वालिटी (Photo Upload Quality) - वॉट्सऐप पर हाई क्वालिटी फोटो भेजने पर लोगों की शिकायत होती थी कि फोटो या वीडियो की क्वालिटी कम हो जाती है जिससे फोटो अच्छा नहीं दिखता लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि वॉट्सऐप ने 'फोटो अपलोड क्वालिटी' के नाम से एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर के माध्यम से हाई क्वालिटी की फोटो या वीडियो भेज सकेंगे जो बिलकुल भी खराब नहीं होगा.


इस फीचर में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगें ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डेटा सेवर, जिनमें से आप एक चूज कर सकते हैं. यह ऑप्शन आपको सेटिंग में जाने के बाद स्टोरेज एंड डाटा पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एकदम निचे आपको ये नया फीचर अपडेट देखने को मिल जाएगा.


4. वॉट्सऐप वॉइस मेसेज अपडेट (Whatsapp Voice Message Update) - ऐसा बिलकुल नहीं हो सकता कि आपने कभी ना कभी वॉट्सऐप पर वॉइस मेसेज ना भेजी हो. इस दौरान आप सिर्फ अपनी आवाज को रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करने के बाद सेंड कर पाते थे लेकिन अब वॉयस मैसेज को सेंड करने से पहले सुन पाएंगे. इतना ही नहीं आप अपने वॉयस का वेवफॉर्म्स भी देख पाएंगे.


एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (IOS) पर यह अपडेट काम करेगा. इस नए अपडेट में वॉयस मैसेज भेजने से पहले आप रिकॉर्ड वॉयस को सुन सकेंगे और मैसेज में कोई गलती होने पर उसे डिलीट भी कर सकेंगे.


5. वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस फीचर (Whatsapp Linked Device Feathure) - इस नये फीचर के जरिए यूजर्स अपने वॉट्सऐप को कई डिवाइस पर एक साथ यूज कर सकते हैं. इसके लिए उनको इंटरनेट कनेक्शन की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. यह एक मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर (Multi-Device Support) है जिसकी सहायता से मेन (प्राइमरी अकांउट) वॉट्सऐप को डिलीट किए बिना मल्टिपल डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं.


हालांकि इस फीचर पर अभी भी कई काम बाकि है फिर भी इस नये फीचर का इस्तेमाल बीटा वर्जन में किया जा सकता है. इस फीचर का उपयोग करने के लिये अपने वॉट्सऐप के तीन डॉट पर क्लिक करना होगा जिसके बाद तिसरा ऑप्शन 'Linked Devices' लिंक डिवाइसेज पर क्लिक करना पड़ेगा. इसके बाद आप देख पाएंगे कि बीटा वर्जन में मल्टि डिवाइस का ऑप्शन होगा जिससे आप 4 डिवाइस में एक साथ लॉगइन करके कनेक्ट कर सकेंगे. यदि आप कनेक्टेड डिवाइस का लगातार दो सप्ताह तक यूज नहीं करते तो वह खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा.

Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page