top of page
Writer's pictureChandra Prakash

विशेष: भारत का पहला क्यूआर क्रेडिट एप, गोलगप्पे खाने से लेकर मोबाइल फ़ोन खरीदने तक की सुविधा

सार


 

आज हम आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन (एप) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना हो. यहां तक की इस मोबाइल एप के बारे में ज्यादा जानकारी ना ही किसी सोशल मीडिया पर मिलेगी और ना ही किसी यू-ट्यूब चैनल पर. यह भारत का पहला क्यू आर क्रेडिट एप (QR CREDIT APP) है, जो आपको गोलगप्पे खाने से लेकर मोबाइल फोन खरीदने तक की कई सुविधा देता है. आपको ये एप क्यों इस्तेमाल करना चाहिए और क्या है इसके फायदें, जो अन्य कोई दुसरा एप नहीं दे सकता, जानिए विस्तार से।

 

भारत का पहला क्यूआर क्रेडिट एप: postpe

टेक दुनिया विशेष : जिस मोबाइल एप्लिकेशन (एप) के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम पोस्टपे एप है. इसका टैग लाइन है डोंट पे, जस्ट पोस्टपे (Don’t pay just Postpe). यह भारत का पहला ऐसा मोबाइल एप्लिकेशन है, जो आपको क्रेडिट कार्ड की तरह कई सुविधाएं प्रदान करत है. यह भारत का पहला ‘क्यूआर क्रेडिट एप’ (QR CREDIT APP) है जिसके माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड की तरह ही कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन दुकान से खरीद सकते हैं, जिसका भुगतान एप के जरिए ही आपको अगले माह में करने की छूट देता है. इस फायदे के लिए आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इतना ही नहीं यहां तक की इस एप के जरिए खरीदारी करने पर आपको 5% तक कैशबैक जैसे ऑफर भी मिल सकते हैं.


यह भारत का एकमात्र ऐसा मोबाइल एप है जो आपको तुरंत शॉपिंग करने की सुविधा देता है जिसका भुगतान करने के लिए अगले महीने तक की छूट मिलेगा. इस एप के माध्यम से आप अपने महीने के खर्च को बेहतर ढ़ंग से चला सकते हैं. यह आपको 30 दिनों तक ब्याज मुक्त (बिना किसी अन्य शुल्क) क्रेडिट प्रदान करता है. साथ ही अपने बिल को कम ब्याज वाली ईएमआई में बदल सकते हैं. इस एप का इस्तेमाल करने पर कैशबैक जैसे ऑफर और रिवाड्स पॉइंट्स भी मिलेगा. हालांकि एप बनाने वाली कंपनी का दावा है कि आपसे कोई भी वार्षिक शुल्क या अन्य एडिशनल चार्ज नहीं लिया जाएगा. ये अनोखा एप उन लोगों को बहुत फायदा पहुंचा सकता है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है. इस एप से आप क्रेडिट कार्ड की तरह कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट या स्मार्टफोन को एक साल EMI दर पर खरीद सकते हैं.


कैसे करें इस्तेमाल

इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद आपको अपने नंबर से एप में रजिस्टर्ड करना होगा. एप में केवाईसी (KYC) करने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


किसी भी दुकान पर क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से एप के जरिए भुगतान किया जा सकता है. इस एप के माध्यम से आप उतना ही धनराशि खर्च कर पायेंगे जितना आपको इसमें लिमिट दिया गया हो. महीने के अंत में कुल खर्च की गई राशि का भुगतान करते समय या तो आप एकबार में पूरा पेमेंट कर सकते हैं नहीं तो आप अपने बिल को ईएमआई में भी बदल सकते हैं.


जानकारी के मुताबिक बिल हर महिने की पहली तारीख को जेनरेट होगा जिसके बाद भुगतान करने के लिए 5 दिन का समय मिलेगा. बिल का भुगतान करने के लिए आप किसी भी डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग या यूपीआई एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.



Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page