एक नए वीडियो क्रिएटर के लिये यह तय कर पाना बहुत मुश्किल है कि यू-ट्यूब या फेसबुक किस प्लेटफॉर्म पर काम करना सही रहेगा. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप वीडियो क्रिएटर है या फिर वीडियो क्रिएटर बनना चाहते हैं तो फेसबुक और यू-ट्यूब दोनों में से अपना वीडियो कहां बनाए. आने वाले समय में दोनों में से किस प्लेटफॉर्म पर आप तेजी से ग्रोथ कर पाएंगे. दोनों प्लेटफॉर्म को बेहतर ढ़ंग से समझे बिना आप एक अच्छा वीडियो क्रिएटर नहीं बन सकते इसलिए हम अपने पड़ताल में आपको बताने जा रहे हैं कि दोनों प्लेटफॉर्म पर क्या-क्या अंतर है, दोनों में से कौन बेहतर पैसा देता है और आपको किस प्लेटफॉर्म पर काम करने में सफलता मिलेगा, तो आइये जानते हैं
भारत ही नहीं दुनियाभर में ऐसे कितने लोग हैं जो यू-ट्यूब और फेसबुक से एक महीने में लाखों रुपयें कमा रहे हैं, आप भी सोशल मीडिया के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, शायद उसके पीछे की वजह आपकी अधूरी जानकारी हो सकती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि यू-ट्यूब या फेसबुक पर काम करने से पहले आप उन बातों को अच्छी तरह समझ लीजिए जो आपको सफलता दिलाने में मदद कर सकती है.
देखा जाए तो दोनों माध्यमों में खासा अंतर है. यू-ट्यूब एक सर्च इंजन है जबकि फेसबुक एक सोशल मीडिया साइट है जहां पर आप लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, उनके साथ बातचीत भी आसानी से कर सकते हैं. फेसबुक में वीडियो देखने के लिए स्कॉल फीचर है. लेकिन यू-ट्यूब एक सर्च इंजन होने के नाते वहां आपको अपनी पसंद, इच्छा और जानकारी के लिए वीडियो सर्च करना पड़ता है.
हालांकि एक अच्छा वीडियों क्रिएटर बनने के लिए आपको दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मेहनत करना पड़ सकता है. मेहनत के साथ-साथ सही जानकारी भी उतना ही जरुरी है इसलिये हम आपको बताने जा रहे हैं वो सभी जरुरु बातें जो दोनों में से किसी भी प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए जरुरी है.
जरुरी शर्तें (Requirements)
यू-ट्यूब पर चैनल को मोनिटाइज करने के लिए यू-ट्यूब पॉलिसी के तहत एक साल में 1,000 हजार सब्सक्राइबर और 4,000 हजार वॉच टाइम होना चाहिए जिसके बाद आप कमाई की शुरुआत कर सकते हैं.
फेसबुक पॉलिसी के तहत पेज को मोनिटाइज करने के लिए 60 दिनों में 10,000 हजार लाइक्स और 30,000 हजार 1 मिनट वीडियो पर व्यू होना चाहिए. यदि आप लाइव वीडियो करते हैं तो उस वीडियो को 60 हजार मिनट व्यूज होना जरुरी हो जाता है. फेसबुक पर मोनिटाइज करवाने के लिए पेज होना चाहिए. किसी भी फेसबुक प्रोफाइल पर मोनिटाइज की सुविधा नहीं है.
वीडियो लेंथ (Video Length)
यू-ट्यूब में वीडियो लेंथ की कोई सीमा नहीं है जबकि यहां पर 30 सेकेंड के वीडियो को भी मोनिटाइज करवाया जा सकता है, यानि अगर कोई आपके वीडियों को 30 सेकेंड भी देखता है तो वह वॉच टाइम में काउंट होता है.
फेसबुक में कम से कम 3 मिनट का वीडियो होना जरुरी है और यदि आपका वीडियों 1 मिनट से कम देखा गया तो वॉच टाइम काउंट नहीं होगा.
एडवर्टाइजमेंट (Advertisement )
यू-ट्यूब पर एड वीडियो आने पर 5 सेकेंड बाद स्किप किया जा सकता है, हालांकि अब यू-ट्यूब पर वीडियो शुरु होने से पहले ही 2 एड देखने पड़ते हैं. जबकि फेसबुक पर आपके वीडियो को 1 मिनट चलने के बाद ही विज्ञापन आता है. हालांकि यू-ट्यूब और फेसबुक दोनों पर कैटगरी के हिसाब से एड मिलता है फिर भी कुछ लोगों का मानना है कि फेसबुक पर विज्ञापन के जरिए यू-ट्यूब से ज्यादा पैसा मिलता है.
स्पॉन्सरशिप (Sponsorship)
जब कोई कंपनी आपके चैनल के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती है तो उसे स्पॉन्सरशिप कहते हैं. स्पॉन्सरशिप तब मिलती है जब आपके चैनल या पेज पर खासा ट्रैफिक हो. आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनी ऐसे लोगों को चुनती है जिनके यू-ट्यूब, फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया पर ज्यादा सब्सक्राइबर होते है. यू-ट्यूब पर आपको ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिलते हैं जबकि फेसबुक पर यह कम है.
रेवेन्यू में अन्तर (Revenue Differences)
लगभग 2 से 4 हजार व्यू पर यू-ट्यूब पर एक डॉलर यानि भारतीय रुपये के मुताबिक 80 रुपयें या उससे थोड़ा ज्यादा ही कमाई हो जाती है. फेसबुक पर 30 हजार से 40 हजार व्यूज पर इतना ही रुपया कमा सकते हैं.
कॉपीराइट (Copyright )
यू-ट्यूब पर कोई भी कॉपी कंटेंट नहीं डाल सकते. आपके कंटेंट में म्यूजिक, वीडियो क्लिप या फोटों कुछ भी कॉपी हुआ तो पॉलिसी के तहत स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लैम का सामना करना पड़ सकता है. यू-ट्यूब पॉलिसी के खिलाफ जाने पर आपका चैनल बंद भी हो सकता है.
फेसबुक में अभी भी बहुत सारे लोग अपने पेज में खुद के कंटेंट नहीं डालते फिर भी उनके पेज ग्रो हो रहे हैं. मतलब यहां पर थोड़ी-बहुत छूट मिलती है या नियम अभी ज्यादा सख्त नहीं है.
शेयर की सुविधा (Share Facilities)
यू-ट्यूब पर अगर आप नए हैं तो आप अपने चैनल या कंटेंट को प्लेटफॉर्म पर कही शेयर नहीं कर सकते. यू-ट्यूब कम्युनिटी टैब (YouTube Community tab) पर शेयर करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम एक हजार सब्सक्राइबर का होना जरुरी है. यू-ट्यूब स्टोरी टैब (YouTube Story Tab) पर कंटेंट को प्रमोट करने के लिए 10 हजार सब्सक्राइबर का होना जरूरी है.
फेसबुक पर यह सुविधा है कि आप अपने पेज को किसी दुसरा ग्रुप में शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने कंटेंट को फेसबुक स्टोरी पर भी शेयर कर सकते हैं.
वीडियो लिमिट (Video Limit)
यू-ट्यूब का साफ तौर पर कहना है कि वह किसी भी चैनल द्वारा बनाए गये कंटेंट को एक दिन में सिर्फ तीन ही वीडियों को दूसरे यूजर के ब्राउजर या वॉल पर दिखाएगा. फेसबुक पर इस तरह का कोई नियम नहीं है क्योंकि यहां वीडियो स्क्रॉल के माध्यम से खुद ही आता है.
स्टूडियो (Studio)
यू्-ट्यूब स्टूडियो की बात करें तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है. जबकि फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो 1 मिलियन ही डाउनलोड है. ऐसे में आप दोनों जगहों पर आसानी से प्रतिस्पर्धा का अंदाजा लगा सकते हैं.
तो आखिरी में यही कहा जा सकता है कि वीडियो क्रिएटर के लिए वैसे तो दोनों ही प्लेटफॉर्म काफी अच्छा हैं लेकिन हो सकता है कि यू-ट्यूब पर ज्दाजा मेहनत करनी पड़ी क्योंकि वहां कम्पटीशन ज्यादा है जबकि फेसबुक पर अभी ऐसा नहीं है. अगर आप मनोरंजर, लाइव वीडियो या गेमिंग से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो आपको फेसबुक प्लेटफॉर्म पर अपना वीडियो जरुर अपलोड करना चाहिए.
अच्छा वीडियो क्रिएटर बनने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा. आप अपने वीडियो को दोनों प्लेटफॉर्म पर यूज कर सकते हैं. अगर आपका वीडियो यूनिक है तो दोनों प्लेटफॉर्म पर आपको लोग पसंद करेंगे और आप जल्द ही ग्रो कर पाएंगे. इसके लिये दोनों फ्लेटफॉर्म के पॉलिसी को बेहतर ढ़ंग से समझना जरुर है इसलिये दोनों के बारे में हमने आपको बेहतर ढ़ंग से समझाने की पूरी कोशिश की है.
यू-ट्यूब के बारे में अन्य जरुरी जानकारी
यूट्यूब की शुरुआत 14 जनवरी 2005 में हुआ था, इसका हेड-क्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में है. वर्तमान में यू-ट्यूब के सीईओ सुसान वोज्सिकिकी (Susan Wojcicki) है. जानकारी के मुताबिक यूट्यूब ने पिछले साल 2020 में 15.15 बिलियन यूएस डॉलर का रेवन्यू जेनेरेट किया था, जबकि इस साल 2021 में यू-ट्यूब वीडियो प्लेटफॉर्म पर ऐड रेवन्यू (Ad Revnue) 10.77 बिलियन यूएस डॉलर है, जोकि गूगल के कुल रेवन्यू का 10.15 प्रतिशत है.
यूट्यूब पर दुनियाभर में करीब 2 बिलियन एक्टिव यूजर हैं. टी-सीरीज यू-ट्यूब का मोस्ट सबस्क्राइब चैनल है, जिसके कुल 17 करोड़ सबस्क्राइबर्स हैं. गूगल प्ले स्टोर पर 10 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं.
फेसबुक के बारे में अन्य जरुरी जानकारी
फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 में हुआ था इसका हेड-क्वार्टर कैलिफोर्निया मैल्नो-पार्क में है. फेसबुक पर करीब 2.80 एक्टीव यूजर्स हैं. मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के फाउंडर और सीईओ हैं. इस साल 2021 की दूसरी तिमाही में Facebook की ऐड रेवन्यू 28,580 मिलियन यूएस डॉलर है.
फेसबुक पर मोस्ट फॉलो-पर्सन हैं क्रिस्टिआनो रोनाल्डो, जिनके फेसबुक पेज पर करीब 13 करोड़ फॉलोवर्स हैं. फेसबुक एप्स को 5 बिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.
コメント