क्या आपने कभी ऐसे मंत्री को देखा है जो अपनी ही पार्टी के सीएम को नालायक और बेवकूफ कहता हो, अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे ही कैबिनेट मंत्री से मिलवाने जा रहे हैं जो सरेआम भरी सभा में मीडिया के सामने मुख्यमंत्री को नालायाक और बेवकूफ तक कह गए। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड में धामी सरमुकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की। वही हरक सिंह रावत जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा में कुछ बड़ा मिलने की चाहत हमेशा हरक सिंह रावत के मन में रही लेकिन अफसोस इस बात का कि जब सीएम बनाए जाने की दौड़ हुई तो उसमें जीत की ट्रॉफी पैराशूट से उताकर लाए गए पुष्कर सिंह धामी को दे दी गई। तभी से सीएम ना बन पाने और अपने से कम अनुभवी नेता को अपने ऊपर बैठा देखकर हरक सिंह रावत और उनके समकक्ष कुछ और सीनियर नेताओें की टीस बाहर आने लगी। जैसे तैसे ये दिखाने की कोशिश की गई कि अब भाजपा में सब कुछ ठीक है। धामी को लेकर अंतर्कलह अब शांत हो चुकी है। लेकिन वक्त के साथ साथ ये घाव और बढ़ता चला गया और उसे हरा करने का काम साल 2022 के चुनाव में फिर से धामी का नाम बतौर सीएम उम्मीदवार वाली घोषणा ने कर दिया। आखिर किस कार्यक्रम में और कहां पर भाजपा नेतृत्व के फैसले पर सवाल उठाए गए और सीएम को नालायक और बेवकूफ कहा गया। आप खुद देखिए और सुनिए इस वीडियो में।
top of page
bottom of page
Comments