जम्मू-कश्मीर के नौशेरा-सुंदरबनी सेक्टर में LOC के पास लैंडमाइन विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में विस्फोट की खबर है। मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से सटी चौकी के नजदीक पेट्रोलिंग के दौरान एक विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आने से एक अधिकारी समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में ये धमाका हुआ, विस्फोट तब हुआ जब सेना की एक कॉलम बॉर्डर पार से आतंकियों की घुसपैठ को रोकने के लिए किए गए उपायों का जायजा लेने के लिए गश्त कर रही थी.
एक लेफ्टिनेंट समेत दो जवान शहीद
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक लेफ्टिनेंट समेत दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत ही पास के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई.
घुसपैठ रोकने के लिए सेना द्वारा बनाई सुरंग में धमाका
सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए जिस जगह पर सेना ने बारुदी सुरंग बिछाई थी वहीं पर ये धमाका हुआ.
‘आईईडी ब्लास्ट से नहीं कर सकते इनकार’
फिलहाल, अधिकारी ने बताया कि धमाका किस तरह का था, इसके बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है. हालांकि, गश्ती दल को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों द्वारा आईईडी लगाने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता. सेना के प्रवक्ता ने धमाके की पुष्टि की और कहा कि आगे की तफ्तीश की जा रही है.
コメント