उत्तराखंड के जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व का नाम बदला जाएगा, केंद्रीय मंत्री ने 'विजिटर बुक' में लिखा नया नाम
अक्सर आपने कई शहरों, संस्थाओं के नाम बदलने की खबरें देखी, पढ़ी और सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको जिस जगह का नाम बदलने की खबर बताने जा रहे हैं वो अपने आप में एतिहासिक है। यह जगह है देश के फेमस नेशनल पार्कों में शुमार जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व, जिसका नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क कर दिया जाएगा । ये जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से आई है जिससे बातचीत में बुधवार को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर ने कहा कि केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 3 अक्टूबर को पार्क का दौरा करने आए थे। इसी दौरान मंत्री जी ने उन्हें बताया कि इस पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क किया जाएगा, इसका औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री बाघों के संरक्षण को लेकर निकाली जा रही रैली के दौरान यहां पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री जी ने पार्क का दौरा किया। खास बात यह है कि, जब केंद्रीय मंत्री धनगढ़ी में बने म्यूजियम की विज़िट पर गए तो वहां विजिटर बुक में उन्होनें अपने संदेश में कॉर्बेट नेशनल पार्क ना लिखकर रामगंगा नेशनल पार्क ही लिखा। आपको जानकर हैरानी होगी की यह जो नाम बदला जा रहा है , यह दरअसल एक पुराना नाम है जिसको पुन: रखा जा रहा है। दरअसल रामगंगा नाम यहां बहने वाली बाहमासी रामगंगा नदी से पड़ा है।
गौरतलब है कि 1936 में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापन की गई थी। शुरुआत में इसका नाम हेली नेशनल पार्क था। वहीं देश आज़ाद होने के बाद इसका नाम पड़ा रामगंगा नेशनल पार्क। लेकिन 1957 में एक बार फिर से इसका नाम बदला गया और नया नाम रखा गया, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। दरअसल ये नाम प्रसिद्ध शिकारी रहे जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया था, जिनकी मौत 1955 में हुई थी।
जिम कॉर्बेट हाल में तब सुर्खियों मे आया था जब डिस्कवरी चैनल के सुप्रसिद्ध शो मैन वर्सिज़ वाइल्ड के एंकर बियर ग्रिल्स प्रधानमंत्री मोदी के साथ यहां शूटिंग करते दिखाई दिए थे।
Commenti