नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं या फिर लेने का मन बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि एक यूज़र के तौर पर आपको स्मार्टफोन खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर इन बातों को आप इग्नोर करते हैं तो आपको पछताना पड़ सकता है। जानिए 10 ऐसी खास बातें जो आपको नया फोन लेने से पहले जाननी चाहिए.
जब भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने जाता है तो उसके मन में एक बार ये सवाल जरुर आता है कि कौन सा मोबाइल खरीदें और उसमें क्या फीचर्स होने चाहिए. हालांकि बहुत से लोग रिव्यू, कंपैरिजन या अनबॉक्सिंग का विडियो चेक करते हैं, लेकिन फिर भी, कौन सा स्मार्टफोन लें ये कन्फ्यूज़न बनी रहती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 10 ऐसी खास बातें जो आपको नया फोन लेने से पहले जानना चाहिए. हमारा दावा है कि ये आर्टिकल स्मार्टफोन खरीदने के वक्त होने वाली कन्फ्यूज़न को कुछ हद तक कम करेगा।
1. बजट – कोई भी डिवाइस खरीदने से पहले बजट निर्धारित करना जरुरी होता है, ताकि आप उस बजट में सबसे अच्छा फोन पसंद कर सकें. बजट सेट नहीं करने से कई तरह का कन्फ्यूजन हो सकता है जिसकी वजह से जरुरत से ज्यादा जेब से पैसा खर्च होने का डर बना रहता है.
हम आपके काम को थोड़ा आसान कर देते हैं. सबसे सस्ता इस्तेमाल करने वाले मोबाइल फोन 5,000 – 10,000 हजार रुपये की रेंज में आते हैं. 10,000 – 15,000 हजार की रेंज में कई अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन आ सकते हैं. 15,000 – 30,000 रुपये में मिड रेंज सेगमेंट के फ्लैगशिप फोन आते हैं, जिसमें आपके जरुरत की हर चीज मिल सकती है. 30,000 हजार रुपये से उपर के कीमत वाले फोन्स अनोखे फीचर्स के साथ हाईएंड स्मार्टफोन की कैटगरी में आते हैं.
2. ब्रांड – आज की तारीख में मोबाइल की ऐसी कई कंपनिया हैं, जो बेहतर सुविधा, सर्विस और समय पर अपडेट देने का वादा करती हैं. अलग-अलग ब्रांड के स्मार्टफोन में आपको अलग-अलग खूबियां देखने को मिल जाएंगी. अपने बजट के हिसाब से एक अच्छा ब्रांड का चयन कर पाना थोड़ा मुश्किल जरुर होता है लेकिन इस बारें सही से सोचेंगे तो आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकेंगे.
3. जरुरत – फोन लेने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपकी आवश्यकता क्या है? कुछ अच्छा डिजाइन-बिल्ड क्वालिटी फोन लेना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग गेमिंग के लिए फोन चाहते हैं. हर लोगों की जरुरतें अलग-अलग होती हैं इसलिए आपको अपने ही जरुरत के हिसाब से फोन का बजट सेट करना चाहिए.
4. प्रोसेसर – यह किसी भी फोन का बहुत जरुरी हिस्सा होता है. प्रोसेसर को फोन का ब्रेन भी कहा जाता है. अलग-अलग कंपनी मोबाइल के प्रोसेसर को बनाती हैं, मोबाइल प्रोसेसर के लिए सबसे ज्यादा पॉपूलर कंपनी है – मीडियाटेक, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन, एनवीडिया, सैमसंग का एक्जीनोज (Exynos) और इंटेल जिसके बारे में आपने पहले से भी सुना होगा. आप इनमें से किसी एक प्रोसेसर को चुन सकते हैं. ध्यान रखें कि एक्जीनोज 9.66 के उपर होना चाहिए, स्नैपड्रैगन 650 के उपर बेहतर माना जाता है जबकि मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट लेटेस्ट वर्जन है.
अगर स्मार्टफोन में प्रोसेसर अच्छा ना हो तो मोबाइल में मल्टी-टास्किंग करने में और स्पीड में दिक्कत आ सकते हैं. आप गूगल पर प्रोसेसर के रैंकिंग को चेक कर सकते हैं.
5. रैम और स्टोरेज - अगली चीज आपको चेक करना है रैम और स्टोरेज. आजकल 4GB की रैम (Random Access Memory) वाले स्मार्टफोन काफी कॉमन हो गए हैं. मल्टीटास्किंग के लिए मोबाइल में कम से कम 2जीबी रैम जरुरी होता है. जितनी ज्यादा रैम होगी उतनी ज्यादा मल्टिटास्किंग कर पाएंगे. आजकल 4जीबी, 6जीबी और 12जीबी रैम वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं.
अगर आप ज्यादा वीडियों डाउनलोड नहीं करने वाले हैं तो 64जीबी स्टोरेज काफी है. लेकिन आप अपने जरुरत के हिसाब से 128जीबी वाले फोन भी रख सकते हैं.
6. कैमरा – आप अगर अपने फोन में अच्छा कैमरा भी चाहते हैं तो पिक्सल, रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा, एलईडी फ्लैश, ऑटोफोकस, रिज़ॉल्यूशन, और वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में पता कर लें. कैमरा में अपर्चर को भी जरुर चेक करें.
7. ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) - ऐप्पल का आईओएस IOS, ब्लैकबेरी का ओएस 10, माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज स्मार्टफोन और गूगल का एंड्रायड जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे. अगर अपने देश की बात की जाए तो यहां गूगल का एंड्रॉयड ओएस (Android) काफी मशहूर है. थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन्स एंड्रॉयड और आईओएस (IOS) के लिए सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. लेकिन सभी को पता है कि आईओएस पर आधारित फोन की कीमत ज्यादा होती है, जबकि एंड्रॉयड फोन की खास बात ये हैं कि ये फोन हर प्राइज सेगमेंट में मिल सकते हैं.
फोन खरीदने से पहले पता कर लें कि आपरेटिंग सिस्सटम (OS) का वर्जन क्या है. हाल ही में गूगल कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 12 देने की घोषणा किया है. जल्द ही दूसरे कंपनियों के फोन में भी लेटेस्ट वर्जन अपडेट मिलेगा.
8. स्क्रीन - स्मार्टफोन मोबाइल स्क्रीन में दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं. एक है एलसीडी (LCD) और दूसरा एमलोड (AMLOD). अगर एलसीडी फोन लेना है तो आप IPS LCD ही पसंद करें जिसमें अच्छे व्यू एंगल मिल सकेंगे. बात करें एमलोड स्क्रीन की तो महंगा आता है लेकिन इसमें ज्यादा अच्छे कलर्स के सेट मिलते हैं. वैसे तो दोनो ही स्क्रीन अच्छा माना जाता है.
9. बैटरी - मोबाइल फोन खरीदने से पहले बैटरी की टाइप जरुर चेक करें. आपको पता होना चाहिेए कि फोन में लिथियम आयन बैटरी है या लिथियम पॉलीमर है. इन दोनों कैटगरी से बैटरी पर बहुत फर्क पड़ता है. जो भी फोन ब्लास्ट के केस आए हैं उनमें लिथियम आयन बैटरी थी. लिथियम पॉलीमर को काफी सेफ माना जाता है और यह फास्ट जार्चिंग में मदद करता है. आजकल के फोन में कम से कम 400Mah की बैटरी जरुर होना चाहिए.
10. 4जी या 5जी स्मार्टफोन
देश में 5जी स्मार्टफोन खूब चर्चा में है. मोबाइल कंपनियां भी 5जी स्मार्टफोन काफी तेजी से लॉन्च कर रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरुरी है कि आपको अभी 5जी सपोर्ट करने वाले फोन की जरुरत है या नहीं. फिलहाल इस बारे में इतना ही कहना सही होगा कि 5जी फोन के लिए अभी आप थोड़ा इतंजार कर सकते हैं और अपने पैसों को ज्यादा खर्च होने से बचा सकते हैं.
वैसे आपको बता दें कि कोई भी फोन परफेक्ट नहीं होता. हर फोन की अपनी कुछ खासियत है, तो कुछ कमियां भी है. सबकुछ आपको एक फोन में नहीं मिल सकता क्योंकि हर साल कई नयें स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं. ऐसे में आपको वही खरीदना चाहिए जो आपकी जरुरत को आसानी से पूरा कर सके इसलिए सोच समझ कर फोन खरीदें वरना अनजाने में आपका गलत फैसल, आपके पैसों को डूबा सकता है.
留言