top of page
Writer's pictureRai Shumari

केदारनाथ पहुंचे मोदी, एक तीर से किए दो निशाने

बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था. जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा.

उत्तराखंड में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद जनता को संबोधित किया। यूं तो पीएम मोदी का ये दौरा धार्मिक और आध्यात्मिक था इसलिए भाषण का ज्यादातर हिस्सा इसी पर केंद्रित था लेकिन अपने संबोधन में मोदी ने और जो कुछ कहा उससे साफ हो गया कि वो एक तीर से दो निशाने लगाने आए हैं, यानि अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाकर आने वाले विधानसभा चुनाव (जो कि 2022 में होने हैं) को साधने की कोशिश करने।

उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब पहाड़ का पानी और जवानी दोनों उत्तराखंड के काम आएंगे. उत्तराखंड में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है, चारों धाम हाइवेज से जुड़ रहे हैं. यही नहीं, भविष्य में यहां केदारनाथ तक श्रद्धालु केबल कार के जरिए आ सकें, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. हेमकुंड साहिब का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पास ही मैं मौजूद हेमकुंड साहिब के दर्शन आसान करने के लिए भी रोप-वे बनाने की तैयारी है.

पलायन रोक पर्यटन बढ़ाने पर ज़ोर

पीएम मोदी ने जिस तरह से यहां उत्तराखंडियत और यहां की अस्मिता का जिक्र करते हुए अपने भाषण में उत्तराखंड को महत्व दिया उससे समझ आ गया कि वो सब कुछ आगमी विधानसभा चुनाव (2022) को ध्यान में रखकर ही कह रहे थे। मसलन, पीएम मोदी ने कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का है। उन्होनें पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि अब पानी भी पहाड़ के काम आएगा, जवानी भी पहाड़ के काम आएगी. उत्तराखंड से पलायन को रोकना है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर्यटन काफी बढ़ने वाला है. अगले 10 वर्षों में, राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगे.

केदार पर मन की बात

पीएम मोदी ने कहा कि बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था. जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा.

केदारनाथ में किया अयोध्या का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव का भी जिक्र किया और यहां बन रहे राम मंदिर को भी अपने भाषण में शामिल किया। यही नहीं उन्होनें काशी विश्वनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में काशी का भी कायाकल्प हो रहा है. इसके साथ विश्वनाथ धाम का कार्य बहुत तेज गति से पूर्ण होने वाला है।

साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा और यहां दिया गया उनका भाषण पूरी तरह से धर्म,अध्यात्म के साथ विकास जिसमें पर्यटन को प्रमोट कर पलायन रोक रोजगार के अवसर तलाशने की बात पर केंद्रित था।

Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page