लोग अक्सर भूल जाते हैं शेर बूढा हो भी जाए तो वो शिकार करना नहीं भूलता, यही बात धोनी ने एक बार फिर से मैदान में साबित कर के बता दी।
CSK in IPL Final: "हार और जीत से ऊपर है ये खिलाड़ी" सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की बातों का जिक्र क्रिकेट के इस करिश्माई खिलाड़ी के लिए किया जा रहा है, और किया भी क्यों ना जाए भला क्योंकि आखिरी मौकों पर पूरी टीम को हार के मुंह से निकालकर जीत की दहलीज पार करा देने का दम रखता है ये खिलाड़ी। ऐसे ही नहीं वर्ल्ड के बेस्ट फिनिशर्स में इस खिलाड़ी की गिनती होती है। बस नाम ही काफी है MSD - महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)। दरअसल खबर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से जुड़ी है जिसके पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत के साथ अब फाइनल में अपनी जगह बना ली है और इस जीत के पीछे अगर किसी खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा तो वो हैं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। दरअसल धोनी ने आखिरी ओवर्स में आकर ये ऐतिहासिक जीत दिलाई।
वो 6 बॉल और धोनी का बल्ला
दरअसल 19वां ओवर चल रहा था और क्रीज़ पर जमे हुए खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ आउट होकर पवेलियन लौट गए थे और इसके बाद के बैट्समैन थे माही। सबके जहन में धोनी की आउट ऑफ फॉम वाली इमेज थी और इसी वजह से इन दिनों में कैप्टन कूल के आलोचक भी कुछ ज्यादा ही बढ़ गए थे, उन्हें बूढ़ा शेर कहा करते थे लेकिन लोग अक्सर भूल जाते हैं शेर बूढा हो भी जाए तो वो शिकार करना नहीं भूलता, शेर तो शेर ही रहता है। यही बात धोनी ने एक बार फिर से मैदान में साबित कर दी। अपनी पारी में धोनी ने सिर्फ 6 बॉल खेलीं और 18 रन बना डाले. जिसमें उन्होनें 3 चौके और एक सिक्सर जड़ा. पहली बॉल डॉट खेलने के बाद दूसरी बॉल पर माही ने दूसरी बॉल पर ज़ोरदार छक्का जड़ा, तीसरी डॉट खेलने के बाद लगातार बाद की तीन बॉल पर चौकों की हैट्रिक जड़ दी और इसी के साथ अपनी टीम सीएसके को एक बार फिर से फाइनल में एंटर करा दिया।
ये नौवीं बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.
Comentarios