इस बार वनप्लस 9R की तुलना में 9RT तीन चीजों में बड़ा चेंजेस देखने को मिलेगा. इसमें होगा शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन डिस्प्ले स्क्रीन के साथ यह फोन लॉन्च हो चुका है, आइए जानते हैं इस फोन की क्या है खूबियां और भारत में क्या होगी इसकी कीमत
अगर आप गौर करें तो वनप्लस (OnePlus) हर साल के शुरुआती तीन महीनों में एक नई सीरीज की मोबाइल फोन लॉन्च करता है और उसी साल के आखिरी महीनों में उसी सीरीज के मॉडल में टी (T) को जोड़कर कुछ अलग खूबियों के साथ पेश करता है. इस साल में लॉन्च होने वाली वनप्लस 9 सीरीज की बात करें तो यह फोन फ्लैगशिप की कतार में तीसरा मॉडल है यानि हम कह सकते हैं कि यह डिवाइस वनप्लस 9R का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसको कंपनी ने 12 अक्टूबर को चीन में लॉन्च कर चुका है, जबकि भारत समेत अन्य देशों मे जल्द ही लॉन्च होने वाला है.
चीन में बेस वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ इस फोन की कीमत है CNY 3299 (लगभग 38,500 रुपये) हालांकि भारत में इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि टिप्सटर योगेश बरार ने ट्विटर पर भारत में इसकी कीमत को लेकर दावा किया है कि OnePlus 9RT की कीमत लगभग 40,000-44,000 हजार रुपये के बीच हो सकती है. अब बात करते हैं इस फोन की खूबियों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में...
OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.62 इंच E4 एमोलेड डिस्प्ले है जो 2400 x 1080 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है. 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 120hz रिफ्रेश रेट है. फोन के स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन का यूज किया गया है. इस फोन में कंपनी ने ऑक्सीजन की जगह एंड्रॉइड-11 ओएस (OS) का यूज किया है जो कि ओपो के कलर पर चलता है.
OnePlus 9RT प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट होगा, जो स्मार्फोन को बेहतर स्पीड और मल्टीटास्किंग बनाता है. 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा जोकि गेमिंग के लिए बेहतर साबित होगा.
OnePlus 9RT कैमरा सेटअप
कैमरा की बात करें तो बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल 1.8 अपर्चर के साथ IMX766 का सेंसर है. 16 मेगापिक्सल के अलावा अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी देखने को मिल जाएगा, जिसमें 2MP का मैक्रो लेस लगा हुआ है. वही फ्रंट कैमरा मे 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX471 सेल्फ्री कैमरा है.
OnePlus 9RT की बैटरी
इसमें 4500mah डुअल-सेल बैटरी होगी जिसको चार्ज करने के लिए मिलेगा 65T वार्प (wrap) फास्ट चार्जिंग. फोन के वजन की बात करें तो 198.5 ग्राम है.
OnePlus 9RT की कनेक्टिविटी
इसमें ब्लूटूथ का लेटेस्ट वर्जन 5.2 होगा, 5जी कनेक्टिविटी के साथ 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, जीपीएस और USB-टाइप सी चार्जर पोर्ट के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है.
जानकारी के मुताबिक भारत में ये स्मार्टफोन सिल्वर, ब्लैक और ब्ल्यू (डार्क मेट) तीन कलर में लॉन्च हो सकते हैं. फोन के बैक में सेकेंड जेनेरेशन सिल्क ग्लास प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन के बैक में फिंगरप्रिंट के निशान देखने को नहीं मिलेंगे. फोन को एक हाथ से भी बहुत आसानी से यूज किया जा सकता है. आपके हाथ में ये फोन एक प्रिमियम क्वालिटी का लुक देगा.
आखिरी में आपको बता दें कि भारत में जब ये फोन लॉन्च होगा तो इसके स्पेसिफिकेशन में कुछ बदलाव होगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं बताई गई है. फिर भी वनप्लस 9 सीरीज में यह फोन सबसे बेहतर फ्लैगशिप किलर साबित हो सकता है. इस फोन के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट में या मेल के जरिए आप हमें बता सकते हैं.
コメント