ऐसा क्या हुआ की गुरुवार को देर रात तक लोग पार्ले - जी खरीदते देखे गए?
बिहार के सीतामढ़ी के दुकानों में यूं अचानक से पार्ले - जी के स्टॉक तो ऐसे खत्म हुए कि, लोगों ने अफवाह उड़ने के बाद भीड़ ही लगा दी। पार्ले - जी से जुड़ी इस अफवाह ने सबको ऐसे हिलाया कि बिस्किट लेने वालों की होड़ लग गई। अफवाह ये फैली कि बेटों को इस बिस्किट का सेवन न करने से किसी अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है। हुआ यूं कि हिंदू भारतीय संस्कृति में प्रचलित , जितिया पर्व, जिसमे माताएं संतान की मंगल कामना से सम्बंधित पावन पर्वों की कड़ी में जीवित्पुत्रिका व्रत रखती हैं, से जोड़कर कुछ अफवाह फैला दी गई।
दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है कि लोगों को ऐसी ऊट - पटांग अफवाहों का विश्वास करते देखा गया। आज से पांच वर्ष पहले उत्तरप्रदेश के रामपुर से नमक खत्म होने की अफवाह फैली थी। कारण वहां पर कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि नमक पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इस कारण कालाधन खरीदने वाले नमक का स्टॉक कर रहे थे। बाजार से पूरा का पूरा नमक खरीदा जा रहा है। इसके बाद देखते ही देखते अफवाह ने असाधारण रूप ले लिया। सोशल मीडिया पर पहले यह नमक खत्म होने की बात खबर बन कर चली।
अभी हाल ही में, कई जगहों पर यह अफवाह फैली हुई थी कि कोरोनावायरस टीका लगवाने के बाद लोगों की मौत हो जा रही है, इससे लोग काफी डरे हुए थे और टीका लगवाने से हिचक रहे थे। इसके अलावा भी वैक्सीन को लेकर कई फर्जी दावे थे, जो सोशल मीडिया पर घूम रहे थे और लोग उनपर आंख मूंद कर विश्वास भी कर रहे थे।
सीतामढ़ी में अफवाह का डर इतने तेज़ी से बढ़ा की रातों - रात ही बिस्किट का स्टॉक खत्म हो गया। यही नहीं, सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई इलाकों में ये खबर तेज़ी से फैल रही है।
लोगों के इस अंधे विश्वास ने सबको अचंभित कर रखा है।
Comments