top of page
Writer's pictureBhuvan Sharma

गुलज़ार हुई 'फूलों की घाटी', बनाया यह रिकॉर्ड

Updated: Sep 29, 2021


लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड जैसे पर्यटन पर निर्भर राज्यों की स्थिती ज्यादा खराब हुई लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आई है। लॉकडाउन में छूट और कोरोना के घटते मामलों के बीच पर्यटक स्थल गुलज़ार नज़र आ रहे हैं और इन्हीं में से एक टूरिस्ट प्लेस ने तो नया रिकॉर्ड तक बना दिया है। हम बात कर रहे हैं विश्वधरोहर फूलों की घाटी की जिसे लोग वैली ऑफ फ्लावर्स के नाम से भी जानते हैं। दरअसल खबर आई है कि पर्यटकों के लिए इसे खोलने के ठीक एक महीने बाद ही यहां दस हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी को एक महीने देरी से खोला गया था, बावजूद इसके हजारों की संख्या में पर्यटकों के यहां आने ने सभी को चौंका दिया। यही नहीं अनुमान है कि भारी संख्या में लोगों के यहां आने से सरकार को 18 लाख से भी ज्यादा की आय हो चुकी है । 500 से ज्यादा किस्मों के फूल जो अपने रंग बिरंगी छटा से पर्यटकों को यहां खीच लाते हैं। यहां जुलाई, अगस्त और सितंबर का महीना पर्यटकों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, जब घाटी अपनी खूबसूरती के चरम पर होती है। फिल्हाल 31 अक्टूबर तक आने वाले पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी खुली रहेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा की आने वाले वक्त में पर्यटकों के यहां आने की तादाद में कितना इजाफा होगा।





Commentaires


Les commentaires ont été désactivés.
bottom of page