top of page
Writer's pictureBhawna

क्या आपको पता है आज से इतना कुछ बदल गया ? रुपये - पैसों से जुड़े कामों पर ऐसे होगा असर

आज यानि एक अक्टूबर से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में ये बड़े बदलाव जुड़ गए हैं, अगर अभी तक आप इससे अंजान हैं तो यहां पाएं पूरी जानकारी...

आज से यानि 1 अक्टूबर की शुरुआत होने के साथ ही कई चीजों मे बदलाव नजर आएंगे इनमें बैंकिंग रूल्स से लेकर LPG समेत कई बदलाव शामिल हैं। जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। आइए एक नजर डालते हैं किन-किन चीजों मे बदलाव हुए हैं।

1. पेंशन में बदलाव

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़े नियमों में बदलाव नजर आएगा। अब देश के सभी बुजुर्ग पेंशन भोगी जिनकी उम्र 80 वर्ष या उससे ज्यादा है, तो वे देश के सभी प्रधान कार्यालयों के जीवन प्रमाण केन्द्र मे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इसके लिए 30 नवम्बर तक का समय भी दिया गया है। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का काम पोस्ट ऑफिस से शुरू होने जा रहा है। इसीलिए भारतीय डाक विभाग ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जीवन प्रमाण सेन्टर की आईडी समय से एक्टीवेट कर लें अगर वह पहले से बन्द है।

2. चेक बुक नियम

1 अक्टूबर से तीन बैंकों की चेकबुक और MICR कोड अमान्य हो जाएगा। इसमें ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक शामिल हैं। जिनका जल्द ही में अन्य बैंकों के साथ विलय हुआ है। इन बैंकों के विलय से खाताधारकों के अकाउंट नम्बर, IFSC और MIC कोड मे बदलाव के कारण बैंकिंग सिस्टम भी अब से पुरानी चेकबुक को रिजेक्ट कर देगा।

3. ऑटो डेबिट कार्ड नियम

आज से आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑटो डेबिट के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम लागू हुए हैं। इसके तहत, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट जैसे:- Paytm, UPI, Phonepe जैसे डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म से कुछ ऑटो डेबिट तब तक नहीं होगा जब तक ग्राहक की मंजूरी न हो।

4. रसोई गैस सिलेंडर कीमतें

आज से LPG गैस सिलेंडर कीमतों में भी बदलाव हुए हैं। घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय की जाती हैं।

5. निवेश संबंधी नियमों में बदलाव

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) अब म्यूचुअल फंड निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए नए नियम लेकर आया है। यह नियम.एसेट अंडर मैनेजमेंट AMC यानी म्यूचुअल फंड हाउस मे काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर लागू होगा। इसमें उनको अपनी ग्रॉस सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा उस म्यूचुअल फंड के यूनिट्स मे निवेश करना होगा।

6. प्राइवेट शराब की दुकानें बन्द

आज से दिल्ली में प्राईवेट शराब की दुकानें बन्द हो जाएंगी। और 16 नवम्बर तक सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही शराब की बिक्री होगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन मे बांटकर लाइसेंस बांटने की प्रक्रिया की गई है। अब 17 नवम्बर से नई नीति को ध्यान में रखकर ही दुकानें खुलेंगी।

Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page