top of page
Writer's pictureRai Shumari

रेव पार्टी में पकड़ा गया शाहरुख खान का बेटा, NCB की हिरासत में

बिल्कुल फिल्मी अंदाज में ये पूरा एक्शन हुआ, NCB के अधिकारी साधारण यात्रियों की तरह टिकट बुक कराकर क्रूज जहाज में घुसे। जैसे ही क्रूज मुंबई से रवाना हुआ, कई लोगों ने कथित रूप से ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था, एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। इनमें से एक थे शाहरुख खान के बेटे आर्यन...

एक बहुत बड़ी खबर मुंबई से आ रही है, जहां सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को हिरासत में लिया गया है। ये कार्रवाई की है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने । दरअसल मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर शनिवार रात को NCB ने छापेमारी की। एनसीबी ने छापेमारी के दौरान एक कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। एनसीबी से मिली जानकारी में पता चला कि छापेमारी की कार्रवाई में कोकीन, मेफेड्रोन और चरस बरामद किया गया है। वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन के अलावा जिन लोगों से NCB पूछताछ कर रही है, उनके नाम हैं- मुनमुन धामेचा, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकेर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट। एनसीबी के एक ऑफिसियल ने बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनके बयान, नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत दर्ज किए जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि भी एनसीबी के एक अधिकारी ने की है कि आर्यन खान से पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले NCB को पैसेन्जर क्रूज जहाज में रेव पार्टी के ऑर्गनाइज होने की इंफॉर्मेशन मिली थी। ये इनपुट्स थे कि ये जहाज शनिवार शाम को गोवा के लिए रवाना होगा। इसके बाद बिल्कुल फिल्मी अंदाज में ये पूरा एक्शन हुआ, NCB के अधिकारी साधारण यात्रियों की तरह टिकट बुक कराकर क्रूज जहाज में घुसे।

जैसे ही क्रूज मुंबई से रवाना हुआ, कई लोगों ने कथित रूप से ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था, एनसीबी के अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। एनसीबी ने हिरासत में लिये गए लोगों के सामान भी जब्त कर लिए ताकि आगे इन्वेस्टीगेशन में मदद मिल सके।

Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page