एक बार फिर से दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर आया है. अमेरिकी कंपनी का सर्वे.
दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की फेहरिस्त में एक बार फिर भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला स्थान हासिल हुआ है. द मॉर्निंग कंसल्ट नाम की एक अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ने ये सर्वे कराया है, जिसमें पीएम मोदी की Approval Rating अमेरिकी राष्ट्रपति और ब्रिटिश पीएम से भी ज्यादा है.
भारत के प्रधानमंत्री 70 फीसद एप्रूवल रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं. लिस्ट में दुनिया के कुल 13 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 6ठे और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का नाम 10वें नंबर पर है.
तीसरे नंबर पर इटली के पीएम मारिया द्रागी, चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल और 5वें पर ऑस्ट्रलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन का नाम शामिल है.
आपको बता दें कि पिछले एक साल में पीएम मोदी की एप्रवूल रेटिंग हमेशा 70% से ऊपर ही रही है. वो बात और है कि, जब देश में कोविड की दूसरी लहर आई (अप्रैल-मई) तो उनकी रेटिंग में भी गिरावट आई थी. ये गिरावट जुलाई तक देखी गई लेकिन फिर अगस्त से एप्रूवल रेटिंग 70% से ऊपर बनी हुई है.
इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था। ये फर्म, अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग 7 दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकालती है.
Comments