top of page
Writer's pictureChandra Prakash

प्राइवेसी से लेकर मिजाज ठंडा रखने वाले एप तक, जानिए 5 ऐसे ही शानदार एप के बारे में


 

कही आपके फोन का कैमरा चालू तो नहीं! आपके फोन को बिना इजाजत के कोई अनलॉक करने की कोशिश तो नहीं कर रहा! क्या आपके फोन में गलती से कोई फोटो, वीडियो या कोई फाइल तो डिलीट नहीं हो गई! क्या आप बहुत व्यस्त रहते हैं और देश-दुनिया की ताजा तरीन खबरों की कोई जानकारी नहीं रख पाते या फिर दिन भर काम करने से मिजाज ठीक नहीं है तो घबराइए नहीं, हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही 5 शानदार मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में, जो आपके हर काम को कर देगा आसान और आपके प्राइवेसी में नहीं लगेगी सेंध।

 


ये तो हम सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन आज के जीवन में कितना जरुरी हो गया है. इसके बिना आज के समय में जीना मुश्किल है. जरा सोचिए हमारे दिन की शुरुआत फोन से होती है और रात में जबतक निंद ना आए फोन हमारे साथ होता है. ऐसा इसलिये क्योंकि आजकल हर इंसान के रोजमर्रा की सभी जरुरी काम आपके फोन ने सम्भाल रखा हैं. हमारे फोन में बहुत सारे एप्स होते हैं जिनको हम अपने कई तरह के कामों को करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. तो सोचिए आपके स्मार्ट फोन में स्मार्ट अप्लिकेशन्स ना हो तो आप स्मार्ट कैसे बनेंगे. तो आइए जानते हैं ऐसे 5 बेहतरीन, स्मार्टफोन एंड्रॉयड एप्लिकेशन्स के बारे में...


आजकल प्राइवेसी की बहुत चर्चा हो रही है. अगर आप समझते हैं कि मोबाइल फोन में आप क्या करते हैं कोई नहीं जानता तो आप गलत हैं. आपको जान लेना चाहिए कि आपके मोबाइल से हैकर आसानी से आपके प्राइवेसी में सेंध लगा सकते हैं. हैकर्स डाटा कलेक्ट करने के लिए आपके स्मार्ट फोन्स को एक गेटवे की तरह यूज कर सकते हैं और हमें अक्सर इस बात का डर भी रहता है कि कहीं हमारा फोन हैक ना हो जाए. इन सबसे बचने के लिए हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा एप जो प्राइवेसी में सेंध लगाने से रोकता है और आपके फोन को सुरक्षित रखता है.


1. एक्सेस डॉट (Access dot) हमारे टेक दुनिया में सबसे पहला एप है एक्सेस डॉट. यह एप एक प्राइवेसी इंडिकेटर की तरह काम करता है जोकि आपके स्मार्टफोन कैमरा को गलत यूज होने से बचा सकता है. इस एप (App) के जरिए आप ये जान सकते हैं कि आपके मोबाइल में जो भी दूसरे अप रन हो रहे हैं वो किस चीज (कैमरा, ऑडियो रिकॉर्डर) का एक्सेस ले रहा है. अगर आपकी इजाजत के बिना कोई आपके फोन कैमरा को किसी अन्य एप के जरिए यूज कर रहा होगा तो फ्रंट में लाइट के जरिए इंडिकेट हो जाएगा. आपको ये एप एकबार जरुर ट्राई करना चाहिए. यह पूरी तरह से एक इंडियन एप है, जोकि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस एप की साइज सिर्फ 3.1 MB है.


2. डब्ल्यूटीएमपी - WTMP (Who Touched My Phone) बिना इजाजत लिए आपका फोन को कब, किसने चोरी से अनलॉक करने की कोशिश की है, ये एप से पता चल जाएगा. वैसे तो ये एक पुराना एप है लेकिन आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह एप फोन को गलत हाथों में जाने से बचाता है. जी, हां आपके जानकारी के बिना अगर कोई व्यक्ति आपके स्मार्टफोन में पासवर्ड, पैटर्न या पिन के जरिए अनलॉक करने की कोशिश करता है तो ये एप उस शक्स का फोटो लेकर एप के अंदर स्टोर कर देता है, जिसको आप देखकर जान सकते हैं कि आपके फोन को किसने टच किया.

इस एप को प्ले स्टोर से लगभग 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और एप को 4.7 स्टार रेटिंग मिली है.


3. अल्टडाटा (UltData) – अपने अंड्रॉयड स्मार्ट फोन (Android Smart Phone) में डिलीटेड फोटो, वीडियो या कोई ऑडियो फाइल को रिकवर करने के लिए कभी ना कभी जरुर कोशिश किया होगा, लेकिन ज्यादातर लोगों को रिकवर करने में सफलता नहीं मिलती है. इस एप के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन से डिलीट हो चुकी डाटा को वापस पा सकते हैं. बेसिकली ये एक डाटा रिकवरी एप है. इस एप के जरिए सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि विडीयो, ऑडियो, पीडीएफ फाइल, टेक्स्ट मेसेजेस और अनइंस्टाल एप्स तक को भी रिकवर किया जा सकता है. ये एप आपके लिए बहुत काम की हो सकती है इसलिए अपने फोन में इस एप को जरुर रखें. प्लेस्टोर से ये ऍप्लिकेशन् मिल जाएगी जो 4 रेटिंग के साथ है जोकि 1 मिलियन से भी ज्यादा इस एप को डाउनलोड किया गया है.


4. ट्रेंडी (Trendy - Trending Topics & Search Trends) - हालांकि ये एप ज्यादा पॉपुलर नहीं है फिर भी जो लोग रोज खबरों से जुड़ना पसंद करते हैं उनके लिए ये एप काम की साबित हो सकती है. कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा न्यूज जानने के लिए इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस एप का यूजर इंटरफेस एकदम आसान है. इसको ओपेन करते के बाद आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है फिर आपको स्क्रिन पर जितने ज्यादा बबल्स दिखाई देंगे वे सभी ट्रेंडिंग टॉपिक्स ही दिखेंगे और जिसके बारे में आप पढ़ना या जानना चाहते हैं उस बबल पर क्लिक करके पढ़ सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए बबल पर डबल क्लिक करके आप सोर्स वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस एप की साइज मात्र 3.5mb है.


5. फ्ल्यूड स्टिम्युलेशन एप (Fluid Stimulation) इस एप का मक्सद है आपके मिजाज को कूल रखना. अगर आप बहुत ज्यादा बोरिंग महसूस कर रहे हैं या फिर बहुत ज्यादा थक गये हैं और मन चिड़चिड़ा सा हो गया है तो ये एप आपके काम का है.

इस एप को ओपेन करते के बाद स्क्रीन पर कही भी टच करते ही आपके स्क्रीन पर अमेंजिंग यूनिक कलर्स का पैटर्न देखने को मिलेगा जो आपके मिजाज को एकदम ठंडा कर देगा. यकिन नहीं होता तो आप इस एप को एक बार जरुर ट्राई करके देखिये इस एप में आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता बस एप पर क्लिक करिए और अपने स्क्रीन पर फिंगर से टच करिये. अलग-अलग तरीके से टच करें उसके बाद मजेदार लाइट और कलर्स का कमाल देखिए. अच्छी बात ये हैं कि इसको आप फोन में वॉलपेपर की तरह भी सेट कर सकते हैं जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है. प्लेस्टोर पर इस एप की रेटिंग है 4.7 स्टार जिसको 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाल किया है. आप भी एक बार जरूर ट्राई कीजिए.

Comentarios


Los comentarios se han desactivado.
bottom of page