उत्तराखंड में भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है. नैनीताल में सड़को पर जलभराव है, कुमाऊं में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गया है, वहीं रामगढ़ में बादल फटने से चारों तरफ कुदरती तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और सरकार ने चारधाम यात्रा पर फौरन रोक लगा दी है, वीडियों में विस्तार से देखिए उत्तराखंड में किस कदर कुदरत का कहज जारी है जो वर्ष 2013 की तरह बड़े संकट की आहट भी हो सकती है.
Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में कुछ दिनों से पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश कहर बन कर बरस रही है. जहां एक ओर नैनीताल के रामगढ़ में तिशापानी में बादल फटने से कई लोगों के मौत की भी खबर है, वही कुमाऊं में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ अल्मोड़ा में भूस्खनल से एक मकान जमीनदोज हो गया और अभी भी कई जगहों पर आसमानी आफत मंडरा रहा है. उत्तराखंड में कुदरत के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और सरकार ने भी चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है.
मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी सम्भावना है. उत्तराखंड में चारों तरफ आसमान आफत के कहर से त्राहिमान मचा है. भारी बारिश से नदियों उफान पर है जहां ऋषिकेश के कई घाट गंगा नदी में डूब गई है. कोसी नदी में पानी खतरे के निशान से उपर बढ़ने रामनगर में कई खेत-खलियान, घरों और मंदिरों को खतरा पैदा हो गया है. नैनीताल में माल रोड समेत कई जगहों पर पानी भर गया है.
लगातार बारिश में भुस्खलन की वजह से मलबे में दबने से कई लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के चलते कई लोग अब भी फंसे हुए हैं. कुदरत के तबाही के बीच सेना द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है.
साल 2013 तबाही को वो सितम
प्रदेश में हालात ऐसा है कि चारो तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. उत्तराखंड में ऐसा ही मंजर साल 2013 में देखा गया था. 13 जून से लेकर 17 जून तक लगातार बारिश होती रही. इस बीच केदारनाथ में मंदाकिनी नदी विकराल रुप धारण कर लिया और चारों तरफ हाहाकार मच गया था. तबाही के इस मंजर में 6 हजार से ज्यादा लोग के लापता हो गए और हजारों लोगों की मौत हो गई थी जिसका कोई भी आधिकारिक आंकड़ा आज तक साफ नहीं हो पाया है. इस हादसे को अब तक नहीं भुलाया गया है. उन दिनों किसे पता था कि लगातार बारिश आसमानी आफत बन जाएगी. आज भी ऐसे फयंकर आसमानी आफत को देखकर लोगों में खौफ है कि कही ये संकट की आहट तो नहीं।
Comments