top of page
Writer's pictureRai Shumari

कोहली ने दिखाया विराट रूप, शमी की देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों पर खूब बरसे


 

शमी को गद्दार करार देने वाले ट्रोलर्स पर विराट जमकर बरसे हैं. विराट कोहली ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया है वो बिना रीढ़ के होते हैं.

 

कप्तान विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, शमी विवाद पर दिया बयान

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद से सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आईं, इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी निशाना बनाया गया. शमी के धर्म पर निशाना साधते हुए कुछ यूजर्स ने उन्हें गद्दार तक करार दे दिया. वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शमी को गद्दार करार देने वाले ट्रोलर्स पर विराट जमकर बरसे हैं. विराट कोहली ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ऐसा किया है वो बिना रीढ़ के होते हैं. उनके पास किसी से आमने-सामने बात करने की हिम्मत नहीं होती है.


‘ड्रामे पर नहीं, मैच पर है पूरा फोकस’

विराट ने आगे कहा कि हमारा ध्यान बाहर के ड्रामे पर नहीं है, हम पूरी तरह से मैच पर फोकस कर रहे हैं। विराट बोले कि किसी को भी धर्म के आधार पर निशाने पर लेना पूरी तरह गलत है। अगर ये होता है तो सरासर गलत है। मैंने कभी ऐसा व्यवहार किसी के साथ नहीं किया, लेकिन कुछ लोगों का काम ही यही है।


‘हम अपने ड्रेसिंग रूम में माहौल को सही रखते हैं’

विराट कोहली ने कहा- कुछ लोग सोशल मीडिया पर हैं जो अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं। आज के वक्त में ये रेगुलर हो गया है। ये इनकी जिंदगी का सबसे निचला स्तर है, जब वो किसी को इस तरह से परेशान करते हैं। हम अपने ड्रेसिंग रूम में माहौल को सही रखते हैं और अपने खिलाड़ियों को साथ रखते हैं। बाहर जो भी ड्रामा खड़ा किया गया, वो पूरी तरह से उनकी गलतियों को दिखाता है।


हम शमी के साथ 200 पर्सेंट खड़े हैं- विराट

कप्तान कोहली ने कहा कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के अहम अंग हैं। उन्होंने भारत को काफी मैच जिताए हैं। फिर भी उनके खेल में किसी को वो बात नहीं दिखती जो दिखनी चाहिए तो उनका मैं कुछ नहीं कर सकता और ना ही वैसे लोगों के लिए मैं अपना वक्त बर्बाद करना चाहता हूं। हम शमी के साथ 200 फीसदी खड़े रहेंगे और बाहरी लोगों के बर्ताव का हमारे संबंधों पर असर नहीं पड़ सकता।

Comments


Commenting has been turned off.
bottom of page