दिल्ली में छठ पूजा समारोह को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ हैं, इस बीच आखिरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल को आज एक पत्र लिखा है. केजरीवाल ने पत्र में अनिल बैजल से छठ पूजा मनाने के लिए अपील किया है. केजरीवाल ने पत्र में और क्या कुछ कहा, जानिए
केजरीवाल ने एलजी को लिखा लेटर
दिल्ली में छठ कार्यक्रमों पर जारी सियासी घमासान के बीच केजरीवाल ने आज यानी बृहस्पतिवार को पत्र के जरिए अनिल बैजल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ पूजा समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी है. पत्र में केजरीवाल ने लिखा है कि दिल्ली में कोविड-19 का खतरा पिछले 3 महीनों से नियंत्रण में हैं. मेरे विचार से प्रोटोकॉल के तहत छठ पूजा मनाने की अनुमति मिलनी चाहिए. केजरीवाल ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब बीजेपी लगातार छठ कार्यक्रमों को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमलें बोल रही है.
केजरीवाल ने पत्र में अनिल बैजल से जल्द से जल्द DDMA की बैठक बुलाने का अनुरोध किया. उन्होने कहा कि DDMA की बैठक बुलाकर छठ पूजा मनाने कि अनुमति प्रदान करनी चाहिए. उन्होने अन्य राज्यों का हवाला देते हुए उचित निगरानी और प्रबंधों के साथ छठ पूजा का पर्व मनाने पर मांग की है.
बता दें कि केजरीवाल से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा था. उन्होने छठ के कार्यक्रमों पर दिशा-निर्देश जारी करने करने के लिए कहा था.
मालूम हो कि राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा का पर्व मनाने पर डीडीएमए (Department Of Delhi Disaster Management Authority) ने 30 सितंबर को एक आदेश जारी किया था, जिसमें सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी थी.
क्यों मचा है घमासान, पढ़िए
DDMA के रोक लगाने के आदेश पर विरोध जताते हुए बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम आवास पर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी लगातार आप सरकार पर तीखे हमलें कर रही है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दो दिन पहले रोक के खिलाफ ‘छठ रथ यात्रा’ की शुरुआत की है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल को हिन्दू विरोध बताया था और हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल पर तीखे हमले बोले थे.
एलजी से केजरीवाल के छठ पूजा की अनुमति मांगने पर मनोज तिवारी अपने जीत के तौर पर देख रहे हैं. उन्होने तंज कसते हुए कहा कि आस्था के आगे केजरीवाल की जिद टूट गई.
इस मामले पर मनोज तिवारी ने ट्वीट के जरिए ‘जय छठी मैया का नारा लगाते हुए कहा कि आस्था के आगे जिद टूटी. तिवारी ने केजरीवाल से सवाल पूछा कि जितनी कहानी आज चिट्ठी में लिखे हो दिल्ली के मुख्यमंत्री जी, ये सब प्रतिबंध लगाते याद नहीं था क्या ?
इससे पहले, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी के विरोध को गंदी राजनीति बताया और उनके मांगों को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर छठ मनाना प्रतिबंधित है.
Comments